13 साल के छोरे का सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को चैलेंज!

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति क्रिकेटर बन चुके हैं, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका डेब्यू कब होता है. हालांकि, इससे पहले उन्होंने अपने एक बयान में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को चैलेंज जरूर किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

13 साल के क्रिकेट स्टार वैभव सूर्यवंशी का नाम इन दिनों हर किसी की जुबां पर है. वह आईपीएल 2025 के सबसे युवा करोड़पति खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. वैभव ने अपनी अद्वितीय उपलब्धि के साथ क्रिकेट फैंस का ध्यान आकर्षित किया है. हालांकि, वह अब सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को एक खुला चैलेंज देने के कारण फिर से सुर्खियों में हैं. राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है. इस मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में वैभव ने कहा कि वह इन दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ने का इरादा रखते हैं.

रणजी डेब्यू

वैभव सूर्यवंशी पहले ही सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, जो कि सबसे कम उम्र में रणजी डेब्यू करने का है. जब उनसे पूछा गया कि इस उपलब्धि को लेकर वह कैसा महसूस कर रहे हैं और भविष्य में उनका क्या इरादा है तो वैभव ने कहा कि यह अच्छा लग रहा है और वह कोशिश करेंगे कि आगे और भी रिकॉर्ड तोड़ें.

वैभव का यह बयान सिर्फ एक चुनौती की तरह दिख सकता है, लेकिन इसके पीछे उनके आत्मविश्वास और हिम्मत का एक बड़ा संदेश छिपा है. इस छोटे से बच्चे में जो आत्मविश्वास और जूनून है, वही उसे समस्तीपुर से आईपीएल तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता है. 

वैभव के पिता का सपना

वैभव का क्रिकेटर बनने का सपना उनके पिता का भी था, जिन्होंने संसाधनों की कमी के बावजूद अपने बेटे को क्रिकेट में बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. वैभव ने इस बारे में भी इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके पिता समस्तीपुर से पटना के जेनिथ क्रिकेट अकादमी में उन्हें लेकर जाते थे, ताकि वह कोच मनीष ओझा से प्रशिक्षण ले सकें. उनके पिता का सपना अब वैभव उनके माध्यम से पूरा कर रहे हैं.

Topics

calender
23 March 2025, 04:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो