IPL: अभ्यास मैच की तरह पूरे सीजन चला ये खिलाड़ी तो सारे बॉलरों की उड़ा देगा धज्जियां!

केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस समय सुर्खियों में हैं. केकेआर ने वेंकटेश पर भरोसा जताते हुए 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाई. पहले अभ्यास मैच में वेंकटेश ने 26 गेंदों पर 61 रन ठोककर खुद को साबित किया, जबकि दूसरे मुकाबले में सिर्फ 21 गेंदों में 46 रन बनाए. दोनों मैचों को मिलाकर उन्होंने कुल 47 गेंदों में 107 रन बनाए. इस धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने यह संकेत दे दिया कि IPL 2025 में वह KKR की बड़ी ताकत साबित हो सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी करोड़पति बने, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने. केकेआर ने वेंकटेश पर भरोसा जताते हुए 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाई. अब इस कीमत को सही साबित करने की जिम्मेदारी वेंकटेश अय्यर पर है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि वह इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

22 मार्च से लीग की शुरुआत

लीग की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला KKR अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगा. लेकिन उससे पहले टीम ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए दो इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच खेले, जिनमें वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा.

पहले अभ्यास मैच में उन्होंने 26 गेंदों पर 61 रन ठोककर खुद को साबित किया, जबकि दूसरे मुकाबले में सिर्फ 21 गेंदों में 46 रन बनाए. दोनों मैचों को मिलाकर उन्होंने कुल 47 गेंदों में 107 रन बनाए. इस धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने यह संकेत दे दिया कि IPL 2025 में वह KKR की बड़ी ताकत साबित हो सकते हैं.

वेंकटेश अय्यर को बनाया गया उप-कप्तान

KKR टीम मैनेजमेंट ने वेंकटेश अय्यर को इस सीजन टीम का उप-कप्तान भी बनाया है, जो उनके महत्व को दर्शाता है. पिछले सीजन भी उन्होंने जबरदस्त स्ट्राइक रेट (158.79) के साथ बल्लेबाजी की थी. टीम के लिए अहम योगदान दिया था. इस बार जब उन्हें और बड़ी कीमत मिली है, तो उन पर प्रदर्शन का दबाव भी उतना ही अधिक होगा.

अगर प्रैक्टिस मैचों में दिखाया गया उनका आक्रामक अंदाज लीग मुकाबलों में भी जारी रहता है तो यह KKR के लिए बड़ी राहत होगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि IPL 2025 के मैदान पर वेंकटेश अय्यर अपने प्रैक्टिस मैच के ट्रेलर को किस तरह पूरी फिल्म में बदलते हैं.

Topics

calender
18 March 2025, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो