Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, मैच के दौरान चोटिल हुए Yashasvi Jaiswal
India vs New Zealand: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल के अंगूठे पर चोट लगी. जायसवाल को चोट के बाद अक्षर पटेल को मैदान में उतारा गया, लेकिन वह बाद में भारी टेप बांधकर वापस मैदान में लौट आए.
India vs New Zealand: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को एक तेज कैच लेते वक्त यशस्वी जायसवाल के अंगूठे पर चोट लग गई. जिसने टीम इंडिया की चिंता को बड़ा दिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन डेरिल मिशेल को आउट करने के लिए यशस्वी जयसवाल के तेज कैच ने भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है. लेकिन इसके साथ ही उनके हाथ पर लगी चोट से भारत की चिंता भी बढ़ गई.
Super Siraj strikes early on Day 3! 😍
Catch the action from the 1st #INDvNZ Test LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/m6R7f6CSrx— JioCinema (@JioCinema) October 18, 2024
जायसवाल के लगी चोट
न्यूजीलैंड की पारी के 55वें ओवर में मोहम्मद सिराज के गेंद पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने शॉट मारा, जिसके बाद मैदान में खड़े जायसवाल ने जब कैच लिया तो तेज रफ्तार गैंद की वजह से उनके अंगूठे पर चोट लग गई. उन्हें अपना हाथ हिलाते और अपनी उंगलियां पकड़ते देखा गया.
बढ़ गई भारत की चिंता
जायसवाल के चोटिल होने के बाद उनकी जगह मैदान में अक्षर पटेल को उतारा गया. हालांकि बाद में जायसवाल अपने अंगूठे पर भारी टेप लगाकर एक बार फिर मैदान में उतरे. इससे पहले गुरुवार को विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत के घुटने में चोट लग गई जिसकी वजह से उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा. इसने टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं.