Video: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने की बॉलीवुड स्टार से मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Video: शाहिद अफरीदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई सोहेल खान और आफताब शिवदासानी के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Shahid Afridi Meets Sohail Khan & Aftab Shivdasani: एशिया कप 2023 की शुरुआत होने में अब 24 घंटों से भी कम का समय शेष बचा है. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अफरीदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई सोहेल खान और आफताब शिवदासानी के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि अमेरिका में खेली गई यूएस टी10 लीग में शाहिद अफरीदी न्यूयॉर्क वॉरियर्स टीम की ओर से खेल रहे थे. अब सीजन का अंत होने के बाद वह वहां से वापस पाकिस्तान लौट रहे थे. अफरीदी की टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था, लेकिन उन्हें टेक्सास चार्जर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी.

वहीं शाहिद अफरीदी ने सोहेल खान के साथ अपनी बातचीत का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, "मैं पिछले 40 दिनों से बाहर हूं पहले ग्लोबल टी20 कनाडा और उसके बाद यूएस मास्टर्स टी10 और safridifoundation के लिए कई चैरिटी कार्यक्रमों की वजह से बाहर था. इस दौरान मुझे अपने देश की याद आई. एक बात मैं कह सकता हूं कि खेल और क्रिकेट से बढ़कर कुछ भी लोगों को एकजुट नहीं करता."

भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होगी भिड़ंत -

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी, इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच पकिस्तान में मुल्तान के स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. पहली बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है. इसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे.

calender
29 August 2023, 07:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!