Video: हैदराबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा, ट्रैविस हेड और मैक्सवेल-स्टोइनिस के बीच तीखी नोकझोंक
Travis Head Glenn Maxwell clash: आईपीएल 2025 के एक हाईवोल्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. हैदराबाद ने जहां 246 रन के विशाल लक्ष्य को चेज़ कर इतिहास रचा, वहीं मैदान पर ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बीच गरमागरम बहस ने सभी का ध्यान खींचा.

Travis Head Glenn Maxwell clash: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में शनिवार को आईपीएल 2025 का एक बेहद रोमांचक और हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला, जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा दिया गया 246 रन का विशाल लक्ष्य चेज़ कर आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि इस ऐतिहासिक जीत से ज्यादा चर्चा एक और वाकये की हो रही है जब ट्रैविस हेड का ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस से मैदान पर गरमागरम बहस हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हुई यह नोकझोंक मैच के नौवें ओवर के दौरान हुई, जिसने दर्शकों और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. हालांकि मैच के बाद ट्रैविस हेड ने इसे "मजाकिया नोंकझोंक" बताते हुए मामला शांत कर दिया.
Fight between Travis Head, Maxwell & Stoinis in IPL.
— Hindutva Knight (@KinghtHindutva) April 12, 2025
IPL on peak
#SRHvsPBKS pic.twitter.com/LaiRMAExIC
SRH की धमाकेदार वापसी
लगातार चार मैच हारने के बाद SRH के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था. टीम ने जबरदस्त अंदाज़ में वापसी करते हुए 246 रन के लक्ष्य को हास्यास्पद बना दिया. टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दीं.
अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी
इस जीत के हीरो बने अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ट्रैविस हेड ने भी 37 गेंदों में 66 रन बनाकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों की तूफानी साझेदारी ने पंजाब के गेंदबाजों को उखड़ने का मौका ही नहीं दिया.
मैदान पर भिड़े हेड, मैक्सवेल और स्टोइनिस
मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब ट्रैविस हेड की मैक्सवेल और स्टोइनिस से तीखी बहस हो गई. नौवें ओवर में दोनों टीमों के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखी गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, मैच के बाद ट्रैविस हेड ने इस विवाद को हल्का बताते हुए कहा, "जब आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हो, तो कभी-कभी अच्छी और बुरी बातें सामने आती हैं. यह कुछ गंभीर नहीं था, बस थोड़ा मजाक चल रहा था."
PBKS की पारी में श्रेयस अय्यर ने किया कमाल
पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. उनके साथ प्रभसिमरन सिंह (42), प्रियांश आर्य (36) और मार्कस स्टोइनिस (34) ने भी उपयोगी योगदान दिया और टीम को 246 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.