Video: 7 छक्कों के साथ Shivam Dube का तूफानी कमबैक, Suryakumar ने भी बरपाया कहर

SMAT 2024: ऐसा लगता है कि शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव अभी भी अपने आईपीएल जोन में हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ मुंबई के लिए दोनों ने धमाकेदार पारी खेली. फॉर्म में लौटे शिवम ने 36 गेंदों में 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार ने भी 46 गेंदों में 70 रन ठोके.

calender

SMAT 2024: शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई के लिए सर्विसेज के खिलाफ पारी खेली. राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में हुए इस मैच में दुबे और सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मुंबई को 192/4 का मजबूत स्कोर बनाने में मदद की. मुंबई ने यह मुकाबला 39 रनों से जीत लिया.

टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाने वाली इस जोड़ी ने यह साबित कर दिया कि उनकी फॉर्म अभी भी बरकरार है. लंबे अंतराल के बाद मैदान पर लौटे शिवम दुबे ने जहां तूफानी पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में रन बनाए.

दुबे और स्काई की ताबड़तोड़ साझेदारी

सूर्यकुमार यादव ने SMAT 2024 में अपना पहला मैच खेलते हुए 46 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें चार छक्के और सात चौके शामिल थे. वहीं, शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 71 रन की नाबाद पारी खेलते हुए सात गगनचुंबी छक्के लगाए. दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 66 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी की, जिससे सर्विसेज के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं बचा.

मुंबई की बल्लेबाजी के उतार-चढ़ाव

मुंबई की शुरुआत खराब रही. पृथ्वी शॉ शून्य पर आउट हो गए, जबकि अजिंक्य रहाणे और कप्तान श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इसके बाद दुबे और सूर्या ने मोर्चा संभालते हुए मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

मुंबई की शानदार गेंदबाजी

सर्विसेज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और 34/4 पर सिमट गई. हालांकि कप्तान मोहित अहलावत ने अर्धशतक लगाकर टीम को 153 रनों तक पहुंचाया. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट और शम्स मुलानी ने 3/40 के आंकड़े दर्ज किए.

शिवम दुबे बने प्लेयर ऑफ द मैच

तीन महीने बाद मैदान पर लौटे शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. चोट के कारण कुछ सीरीज से बाहर रहने के बाद यह दुबे का SMAT में पहला मैच था. इस पारी के बाद दुबे ने यह दिखा दिया है कि वे टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. First Updated : Tuesday, 03 December 2024