बिना घरेलू क्रिकेट खेले IPL में एंट्री.... जानिए विग्नेश पुथुर की कहानी जिन्होंने डेब्यू में ही मचाया धमाल!

मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी विग्नेश पुथुर ने बिना घरेलू क्रिकेट खेले ही IPL में धमाकेदार डेब्यू किया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे को आउट कर सबका ध्यान खींचा. 11 साल की उम्र में क्रिकेट शुरू करने वाले विग्नेश का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आखिर कैसे मिली उन्हें यह बड़ी कामयाबी? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए एक ऐसा खिलाड़ी डेब्यू कर चुका है जिसने अभी तक घरेलू क्रिकेट तक नहीं खेला है. नाम है विग्नेश पुथुर जिन्होंने अपने पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया.

मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किए गए विग्नेश पुथुर ने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज शिवम दुबे को भी महज 9 रनों पर आउट कर दिया. ये प्रदर्शन उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था.

कैसे मिला IPL में मौका?

विग्नेश पुथुर की क्रिकेट यात्रा बेहद दिलचस्प रही है. 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले पुथुर ने केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में एलेप्पी रिपल्स टीम से खेला था. उस टूर्नामेंट में उन्होंने केवल तीन विकेट लिए लेकिन उनकी गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान खींचा. उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया.

घरेलू क्रिकेट खेले बिना IPL एंट्री

सबसे दिलचस्प बात यह है कि विग्नेश पुथुर अब तक केरल की घरेलू टीम के लिए भी नहीं खेले हैं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने आईपीएल में अपनी जगह बना ली. यह दिखाता है कि अगर टैलेंट हो, तो रास्ते अपने आप खुल जाते हैं.

मुंबई इंडियंस को मिला नया हथियार?

मुंबई इंडियंस हमेशा से नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती है. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भी इसी टीम से उभरकर आए हैं. अब विग्नेश पुथुर का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ता दिख रहा है. अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही वह भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकते हैं.

क्या विग्नेश पुथुर IPL 2025 के नए स्टार बन सकते हैं?

आईपीएल में बिना घरेलू क्रिकेट खेले डेब्यू करना बहुत दुर्लभ होता है. लेकिन विग्नेश पुथुर ने अपने टैलेंट से यह दिखा दिया कि क्रिकेट में सिर्फ रिकॉर्ड नहीं काबिलियत और मेहनत भी मायने रखती है. अब देखना यह होगा कि आने वाले मैचों में वह अपनी इस लय को बनाए रख पाते हैं या नहीं!

calender
23 March 2025, 10:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो