'मां.. मेरी हिम्मत टूट गई' विनेश फोगाट का रेसलिंग से संन्यास का ऐलान
Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की दमदार खिलाड़ी विनेश फोगाट ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य ठहरा दी गई हैं. पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दी गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने संन्याय का एलान कर दिया है। उन्होंने मां को याद कर लिखा है कि उनकी हिम्मत टूट चुकी है. उन्होंने 2001-2024 तक की कुश्ती को अलविदा कह दिया.
Vinesh Phogat Retirement: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पेरिस ओलंपिक में वह 50 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई थीं. लेकिन फाइनल मुकाबले की दिन सुबह उनका वजह 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा था. इसकी वजह से विनेश को इवेंट से ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर संन्यास का ऐलान कर दिया है
पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक से बाहर होने की खबर ने लगभग हर हिंदुस्तानी के दिल को तोड़ दिया. विनेश फोगाट और पूरे भारत को उम्मीद थी कि वो फाइनल में अपने विरोधी को हराएंगी और भारत के नाम इस साल का पहला गोल्ड करेंगी. हालांकि वो 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से पहले डिस्क्वालीफाई हो गई हैं.
विनेश ने मां से मांगी माफी
तीन ओलंपिक में भारत के लिए हिस्सा ले चुकीं विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने माफी मांगते हुए एक्स अकाउंट पर संन्यास की घोषणा की. 29 साल की विनेश ने लिखा- मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
2016 में भी झेल चुकी हैं दर्द
विनेश फोगाट को आज फाइनल मैच खेलना था, लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. यह विनेश के लिए पहली बार नहीं है, इससे पहले भी 2016 में वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट के दौरान वजन के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया गया था. उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वहीं, इससे पहले भी उन्हें ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान ऐसे ही संघर्ष का सामना करना पड़ा था. यानी विनेश ने इस तरह की परेशानियों का सामना पहले भी कर चुकी हैं.