विनेश फोगाट के साथ पहली बार नहीं हुआ ऐसा, इससे पहले भी झेल चुकी हैं यही परेशानी
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की दमदार खिलाड़ी विनेश फोगाट ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य ठहरा दी गई हैं. विनेश फोगाट से पूरे भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीदें थीं लेकिन वो सब बुधवार की सुबह काफूर साबित हो गईं. इस मौके पर कई लोगों ने दुख का इज़हार किया. पीएम मोदी ने भी कहा कि आप भारत का गौरव हैं और मजबूत होकर आइए.
Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक से बाहर होने की खबर ने लगभग हर हिंदुस्तानी के दिल को तोड़ दिया. विनेश फोगाट और पूरे भारत को उम्मीद थी कि वो फाइनल में अपने विरोधी को हराएंगी और भारत के नाम इस साल का पहला गोल्ड करेंगी. हालांकि वो 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से पहले डिस्क्वालीफाई हो गई हैं. उनका वजन फाइनल से पहले 100 ग्राम ज्यादा बताया गया था. जिसके कारण उन्हें इस आखिरी मौके से बाहर निकाल दिया गया है. यह विनेश फोगाट के लिए पहली बार नहीं है जब वह वजन के चलते परेशानियों का सामना कर रही हैं.
विनेश फोगाट का यह तीसरी ओलंपिक है और पहले दो मौकों पर वो क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी लेकिन इस बार उन्होंने वो कर दिखाया जो भारत और दुनिया में कोई नहीं कर पाया. इस बार विनेश पहली ऐसी भारतीय महिला बनी जो इस प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंची हों. इसके अलावा उन्होंने प्री क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की उस खिलाड़ी को भी हराया जिसे आज तक इंटरनेशनल लेवल पर कोई भी नहीं हरा पाया.
2016 में भी झेल चुकी हैं दर्द:
विनेश फोगाट को आज फाइनल मैच खेलना था, लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. यह विनेश के लिए पहली बार नहीं है, इससे पहले भी 2016 में वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट के दौरान वजन के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया गया था. उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वहीं, इससे पहले भी उन्हें ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान ऐसे ही संघर्ष का सामना करना पड़ा था. यानी विनेश ने इस तरह की परेशानियों का सामना पहले भी कर चुकी हैं.
विनेश फोगाट का ओलंपिक सफर:
ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का पूरा सफर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में उस खिलाड़ी को हराया था जिसे आजतक कोई नहीं हरा पाया. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर इतिहास रच दिया था. विनेश फोगाट जापान की यूई सुसाकी को हराने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं थी. अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए, विनेश का सामना क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ. यह मुकाबला भी काफी मुश्किल था लेकिन 5-7 के मार्जन के विनेश ओक्साना को हरा दिया. इसके अलावा सेमीफाइनल में विनेश फोगट का सामना क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ से हुआ इस मुकाबले में 5-0 से क्यूबा की खिलाड़ी को हरा दिया था.