आंखों में आंसू लेकर वापस लौटीं विनेश फोगाट, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Vinesh Phogat Return India: पेरिस ओलंपिक से वापस लौट आईं हैं विनेश फोगाट, उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी पहुंचे. 17 अगस्त की सुबह दिल्ली के इंदीरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लैंड हुई हैं. उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. जिसके बाद वो इमोशनल नजर आईं.

calender

Vinesh Phogat Return India:  भारतीय पहलवान विनेश फोगाट वापस अपने वतन लौंट आईं हैं. पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी रहीं विनेश फोगाट शनिवार को भारत लौट आई हैं. पेरिस ओलंपिक में उन्हें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से खेल नहीं खेलने दिया गया था. आज सुबह 10:30 बजे उनका विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. विनेश पेरिस ओलंपिक के लिए कई दिनों से पेरिस में थी. भारत लौटने पर उनका आईजीआई एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं से शानदार स्वागत किया गया. 

उनको रिसीव करने के लिए बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक जैसे दिग्गज भी एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिन्हें देखकर वह काफी भावुक हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके स्वागत में लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, ढोल, नगाड़े, के साथ लोगों ने स्वागत किया. 

इमोशनल हो गईं विनेश

विनेश फोगाट जब एयरपोर्ट पहुंचीं तो देशवासियों का प्यार पाकर वो काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों में आंसू आ गए. विनेश फोगाट पूरे भारत के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं. वो ओलंपिक्स की रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं. दुर्भाग्यवश फाइनल मुकाबले से पूर्व उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था, जिसके कारण उन्हें डिसक्वालीफाई होने पड़ा.

सिल्वर मेडल की अपील

पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिशन में सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी. लेकिन 14 अगस्त को उनकी यह अपील रद्द कर दी गई और उन्हें सिल्वर मेडल नहीं दिया गया. इस फैसले से भारतीय फैंस काफी नाराज थे. कोर्ट तक ये मामला चला लेकिन फिर भी मेडल नहीं मिल पाया. 


First Updated : Saturday, 17 August 2024