Vinesh phogat ने पक्का किया मेडल, बनी फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला

Vinesh Phogat Olympics 2024: भारत की बेटी विनेश फोगाट ने ओलंपिक 2024 में शानदार खेल खेलते हुए फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी में क्यूबा की यूस्नेलिस गुज़मान को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया है. विनेश ने अब कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. इस उपलब्धि के साथ विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है.

calender

Vinesh Phogat Medal: ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी में क्यूबा की यूस्नेलिस गुज़मान को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया है. विनेश ने अब कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.  इस उपलब्धि के साथ विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है. वहीं इससे पहले उन्होंने यूक्रेनियन खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट ने जापान की डिफेंडिंग चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया था. सुसाकी ने टोक्यो ओंलपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बनाया था लेकिन विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में उन्हें हराकर एतिहासिक जीत दर्ज की, क्योंकि युसिका आज तक अपने करियर में कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हारी थीं लेकिन आज फोगाट ने उसका सामने शिकस्त से कराया. 

विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ख‍िलाड़ी लिवाक ओकसाना को 7-5 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज ही रात 9:45 होगा. विनेश फोगाट इस मैच में क्यूबा की लोपेज गजमन से भिड़ेंगी. विनेश फोगाट का यह तीसरा ओलंपिक है. रियो में 2016 में उन्होंने ओलंपिक डेब्यू किया.

आखिरी 5 सेकेंड में बदला गेम:

विनेश फोगाट के प्री क्वॉर्टर फाइनल का मैच बहुत शानदार था. क्योंकि जापान की खिलाड़ी सुसाकी फोगाट पर पूरे मैच में हावी थी और उन्होंने मैच खत्म में कुछ ही सेकेंड बचे हुए थे. इसी बाच विनेश फोगाट ने ऐसा दांव खेला कि उन्हें भी दो प्वाइंट मिल गए. इसके बाद जापान की सुसाकी ने फैसले को चैलेंज किया और फैसला भारत के पक्ष में आया जिससे फोगाट को एक और प्वाइंट मिल गया और 3-2 से यह मैच भारत के नाम हो गया. 

विनेश फोगाट की उपलब्धियां:

विनेश फोगाट मौजूदा वक्त में भारत की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर हैं. उन्होंने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के नाम गोल्ड मेडल किया था और ऐसा करने वाली वो भारत की पहली महिला पहलवान बनीं थी. इसके अलावा वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भी विनेश फोगाट ने कई मेडल अपने नाम किए हैं. यहां यह बात भी जिक्र करने लायक फोगाट 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट भी हैं.


First Updated : Tuesday, 06 August 2024