विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वह पिछले कई समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनकी तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. 

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आ रहे थे और काफी बीमार दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो के बाद उनकी हालत को लेकर चिंता जताई गई थी. साथ ही, कांबली की आर्थिक स्थिति भी इस समय ठीक नहीं है.

विनोद कांबली को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

एक फैन ने सोशल मीडिया पर कांबली का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल में भर्ती दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. कांबली ने एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में बताया था कि वह गंभीर यूरिन इंफेक्शन से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह पिछले महीने बेहोश हो गए थे. कांबली को हार्ट अटैक भी आ चुका है और उनकी तबियत समय-समय पर खराब होती रहती है.

विनोद कांबली का क्रिकेट करियर

कांबली की तबियत के कारण और शराब की लत के कारण उनकी स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस पर टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप के अपने साथियों के साथ मिलकर कांबली को रिहैब के लिए मदद का ऑफर दिया था. कांबली ने कपिल देव का ऑफर स्वीकार किया और मदद के लिए उनका आभार जताया. वह रिहैब जाने के लिए तैयार हो गए हैं, हालांकि वह पहले भी 14 बार रिहैब जा चुके हैं.

विनोद कांबली का क्रिकेट करियर 1991 में वनडे से शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने 1993 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. अपने करियर में कांबली ने 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 1084 रन बनाए और वनडे में 2477 रन बनाए. हालांकि, शराब की लत के कारण उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका.

calender
23 December 2024, 05:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो