'क्रिकेट के भगवान' से एक कदम पीछे विराट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरा करेंगे 'अनोखा शतक'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रहा है. अब तक 99 मैचों में कोहली ने 50.24 की लाजवाब औसत से 5326 रन बनाए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का कल तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में कल यानी 14 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मैच में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. किंग कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 100वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा. वह कंगारुओं के खिलाफ 100 वां मुकाबला खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बनेंगे. कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. 'क्रिकेट के भगवान'कहे जाने वाले सचिन ने कंगारू टीम के खिलाफ कुल 110 मैच खेले हैं, जिसमें 49.68 की शानदार औसत के साथ उनके बल्ले से 6707 रन निकले हैं.
अगर हम बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड की करें तो अब तक 99 मैच खेले हैं. विराट ने 50.24 की लाजवाब औसत के साथ 5326 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 110
विराट कोहली-99*
डेसमंड हेन्स-97
एमएस धोनी- 91
विव रिचर्ड्स-88
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दो टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं. पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों ने जीतकर भारत ने सीरीज का शानदार आगाज किया था. लेकिन एडिलेड में टीम इंडिया चारों खाने चित हो गई.ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला 10 विकिटों से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली.