score Card

विराट कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड! IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, डेविड वार्नर को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेलकर आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर (67) का रिकॉर्ड अपने नाम किया और टी20 में क्रिस गेल की बराबरी करते हुए 110 अर्धशतक पूरे किए.

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर गरजा और उन्होंने इतिहास रच दिया. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुलनपुर में खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनके नाम डेविड वॉर्नर के साथ साझा था, लेकिन इस पारी के बाद कोहली 67 अर्धशतकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं.

इतना ही नहीं, T20 क्रिकेट के इतिहास में भी कोहली अब संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. डेविड वॉर्नर 116 अर्धशतकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली ने अब क्रिस गेल के 110 अर्धशतकों की बराबरी कर ली है. मैदान पर उनका आत्मविश्वास और संयम इस बात का सबूत था कि क्यों उन्हें आज भी T20 क्रिकेट का बेताज बादशाह माना जाता है.

पंजाब किंग्स की लड़खड़ाती पारी

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका टॉप ऑर्डर जल्दी ढह गया. ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन टीम एक समय 76/4 पर सिमट गई थी. इसके बाद, शशांक सिंह और मार्को यानसेन ने संभलकर बल्लेबाजी की और अहम साझेदारी निभाई, जिससे टीम सम्मानजनक 157 रन तक पहुंच सकी.

कोहली और पडिक्कल की धमाकेदार साझेदारी

157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शुरुआत खराब रही और फिल सॉल्ट जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाल लिया. पडिक्कल ने 35 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली और कोहली का दबाव कम किया. दूसरी ओर कोहली ने 54 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई.

पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर

इस जीत के साथ रजत पाटीदार की अगुआई में बेंगलुरु ने सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. वहीं, पंजाब किंग्स को घरेलू मैदान पर एक और हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के 10-10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर RCB आगे है.

विराट कोहली का रिकॉर्ड:

आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर: 67 (अब तक)

टी20 में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक: 110 (क्रिस गेल के साथ)

RCB के लिए एक और मैच विनिंग पारी: नाबाद 73 रन

calender
20 April 2025, 07:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag