MI vs RCB: विराट कोहली के नाम बड़ी उपलब्धि, 13000 टी20 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने

विराट कोहली 13,000 टी20 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए. कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने. 36 वर्षीय कोहली ने यह मील का पत्थर मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पूरा किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

विराट कोहली ने सोमवार 7 अप्रैल 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मैच में उन्होंने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बनने का इतिहास रच दिया. कोहली ने यह उपलब्धि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच के दौरान हासिल की.

पहले क्रिस गेल के नाम थी उपलब्धि

विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले, यह उपलब्धि कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल के नाम थी, जिन्होंने 2019 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में जमैका तल्लावाह्स के लिए खेलते हुए यह मील का पत्थर छुआ था. अब कोहली, गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों के साथ 13,000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.

विराट कोहली ने 403 मैचों की 386 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि क्रिस गेल ने 389 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था. इस सूची में अन्य नामों में एलेक्स हेल्स (478 मैच), शोएब मलिक (526 मैच) और कीरोन पोलार्ड (668 मैच) शामिल हैं.

शानदार फॉर्म में कोहली

आईपीएल 2025 में कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने पहले तीन मैचों में 48.50 की औसत और 134.72 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

Topics

calender
07 April 2025, 08:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag