IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने खेली शतकीय पारी, कई दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड
IND vs PAK: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 77वां शतक लगाया है. शानदार बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली ने 84 गेंदों में वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा है.
Virat Kohli In India vs PAK Match: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 77वां शतक लगाया है. शानदार बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली ने 84 गेंदों में वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट के बल्ले से आए इस शतक के बावजूद वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13000 रनों पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
विराट के नाम जुड़ा यह रिकॉर्ड
आज के मुकाबले में विराट कोहली दुनिया के ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 8, 9,10, 11,12 और अब 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है. विराट ने यह उपलब्धि अपने वनडे करियर के 278वें मुकाबले में हासिल की.
वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 13 हजार रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- 267 - विराट कोहली
- 321 - सचिन तेंदुलकर
- 341 - रिकी पोंटिंग
- 363 - कुमार संगकारा
- 416 - सनथ जयसूर्या
एशिया कप वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप बल्लेबाज
- सनथ जयसूर्या- 6
- विराट कोहली- 4
- कुमार संगकारा-4
- शोएब मलिक-3
वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 145
- कुमार संगकारा- 118
- विराट कोहली- 112
- रिकी पोंटिंग- 112
- जैक कालिस-103
विराट और राहुल के बीच एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी
विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की. यह एशिया कप में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. केएल राहुल ने 106 गेंद पर 111 जबकि विराट ने 94 गेंद पर 122 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के शतकों के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए हैं. अब पाकिस्तान को अगर यह मैच जीतना है तो उसे 50 ओवर में 357 रन बनाने होंगे.