Virat Kohli: सर डॉन ब्रैडमैन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने से 1 कदम दूर हैं विराट कोहली, बस करना होगा ये काम

Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के महारिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.  

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहला मुकाबला चल रहा है. इस मैच में विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. उनसे फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं कि कोहली आएंगे और रन बनाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि अभी उनके पास दूसरी पारी बची है, जिसमें किंग कोहली कुछ बड़ा करना चाहेंगे. अगर उनका बल्ला चल गया तो वो ऑस्ट्रेलिया टीम के लीजेंड बल्लेबाज रहे डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. 

अगर मान लीजिए दूसरी पारी में भी विराट फेल रहे तो फिर इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में उनके पास ब्रैडमैन का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. हालांकि ये इतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है. आइए जानते हैं....

आखिर क्या है ये खास रिकॉर्ड?

दरअसल, जिस रिकॉर्ड की बात हो रही है वो अपने घर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी का है. ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट डबल सेंचुरी लगाई हैं. अपने घर में खेलते हुए उन्होंने 7 दोहरे शतक ठोके थे. वो टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले नंबर एक बल्लेबाज हैं. वहीं विराट अपने घर यानी भारतीय सरजमीं पर 6 दोहरे शतक जमा चुके हैं. अब एक और डबल सेंचुरी बनाते ही वो इस मामले में ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे.

कैसा है विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर?

1. विराट कोहली टेस्ट करियर- 113 टेस्ट में 8848 रन बनाए हैं. इसमें 30 फिफ्टी, 29 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं. 

2. सर डॉन ब्रैडमैन टेस्ट करियर- 52 मैचों की 80 पारियों में 6996 रन बनाए हैं, जिनमें 29 शतक 12 दोहरे शतक और 13 फिफ्टी शामिल हैं.

calender
19 September 2024, 12:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!