विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे, इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए कहीं ये बात..

Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में15 साल पुरे कर लिया है. उन्होंने आज ही के दिन साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.

calender

Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में15 साल पुरे कर लिया है. उन्होंने आज ही के दिन अपने शानदार क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. विराट ने आज ही के दिन साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इस खास मौके पर विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन दिया, "हमेशा आभारी".

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, 2011 से विराट ने 111 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आए. 

विराट का सबसे मजबूत फॉर्मेट वनडे है. उन्होंने 275 वनडे मैचों में 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं. उन्होंने 265 पारियों में 46 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है.

वह सचिन (463 मैचों में 49 शतकों के साथ 18,426 रन) के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कुल मिलाकर 5वें स्थान पर हैं। विराट के पास वनडे शतकों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भी है और वह वनडे शतकों के अर्धशतक का पीछा कर रहे हैं.

एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने टेस्ट में अपने लिए शानदार विरासत बनाई. उन्होंने 68 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया, 40 जीते, 17 हारे और 11 ड्रा रहे. इसका मतलब है कि जीत का प्रतिशत 58.82 प्रतिशत है.

T20I क्रिकेट इतिहास में उनके पास सबसे ज्यादा रन, पचास से अधिक स्कोर और औसत है. विराट के पास T20I में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' (15) और 'मैन ऑफ द सीरीज' (सात) पुरस्कार भी हैं.

वह उस टीम का हिस्सा हैं जिसने 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, 2015 और 2019 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल और 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची.

First Updated : Friday, 18 August 2023