इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 16 साल पूरे, आज ही के दिन किया था डेब्यू

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली ने 16 पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन 16 साल पहले कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने अपने करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था. करियर के शुरुआत से ही कोहली अपने बल्ले का जलवा दिखाना शुरू कर दिए थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली को लोग काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस बीच आज हम विराट के अबतक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके आज 16 सार पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन विराट कोहली ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. अपने करियर के शुरुआत से ही कोहली अपने बल्ले से सबको हैरान करते आए हैं. यही वजह की उन्हें क्रिकेट के 'किंग' होने का खिताब भी मिला है.

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उनके माता का नाम सरोज कोहली है और उनके पिता का नाम प्रेमजी हैं जो एक वकील थे. कोहली की एक बड़ी बहन और एक भाई भी है. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है.

कोहली का अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर

विराट कोहली के अब तक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अपने करियर में 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैच में किंग कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकल चुके हैं जिसमें उनका हाई स्कोर 254 रनों का रहा है. वहीं टेस्ट की 191 पारियों में उन्होंने 49.15 की औसत से 8848 रन बना लिया है. इसके अलावा उन्होंने वनडे की 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं जिसमें जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल मुकाबला में 117 पारियों में किंग कोहली ने 4188 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं.

श्रीलंका में भारत की पहली वनडे सीरीज में दिलाई जीत

विराट कोहली 2008  में श्रीलंका की भारत के दौरे के लिए वनडे टीम में चुना गए थे. उस दौरान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग दोनों चोटिल हो गए थे जब कोहली आइडिया कप में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी शुरुआत की थी. अपने पहले मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे. उन्होंने चौथे मैच में अपना पहला अर्धशतक 54 का स्कोर बनाया और भारत को सीरीज जीतने में मदद की. यह श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली वनडे सीरीज जीत थी.

सफल टेस्ट कप्तान हैं कोहली

कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 में से सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीते हैं. विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे करने वाले 6वें बल्लेबाज हैं. उन्होंने ये कीर्तिमान 2022 मे श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज मे हासिल किया था.

calender
18 August 2024, 11:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो