score Card

IPL 2025: कोहली का विराट रिकॉर्ड, 1000 छक्के-चौके जड़कर रच दिया इतिहास

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पावरप्ले के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाकर आईपीएल में एक और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किया. इन दो बाउंड्री के साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही इस लीग का हिस्सा हैं. उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पहले ही आईपीएल में कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स बना चुके कोहली ने आईपीएल में 1000 बाउंड्री जड़ने का कीर्तिमान स्थापित किया है. यह उपलब्धि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हासिल की. 

फिल सॉल्ट ने मचाई धूम

इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की और कोहली ने एक बार फिर अपनी शानदार बैटिंग से टीम को तेज शुरुआत दिलाई. पहले ओवर से ही फिल सॉल्ट और कोहली ने धूम मचाई, जहां सॉल्ट ने मिचेल स्टार्क पर बाउंड्री लगाईं. वहीं, कोहली ने अक्षर पटेल के खिलाफ भी चौका मारा. फिर चौथे ओवर में कोहली ने पटेल के खिलाफ एक बेहतरीन शॉट खेला, जो बाउंड्री के पार गया और इस शॉट के साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपनी 1000 बाउंड्री पूरी कर ली. 

कोहली ने अब तक आईपीएल की 249 पारियों में 1001 बाउंड्री लगाई हैं, जिसमें 280 छक्के और 721 चौके शामिल हैं. इस रिकॉर्ड के साथ कोहली अब इस मामले में सबसे आगे हैं, जबकि शिखर धवन (920), डेविड वॉर्नर (899), रोहित शर्मा (885) और क्रिस गेल (761) उनके बाद आते हैं.

कोहली ने अब तक 5 पारियों में 186 रन बनाए 

इस सीजन की बात करें, तो कोहली ने अब तक 5 पारियों में 186 रन बनाए हैं, जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. फिलहाल वह रन बनाने की रेस में छठे स्थान पर हैं, जबकि निकोलस पूरन सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 5 पारियों में 288 रन बनाए हैं और 49 बाउंड्री लगाईं हैं.

Topics

calender
10 April 2025, 08:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag