CSK vs RCB: 17 साल से तरस रहे विराट, हाई वोल्टेज मुकाबले में बॉलरों के पसीने छुटाएंगे किंग कोहली!

आईपीएल 2025 के 8वें मैच में आरसीबी का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यह मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां आरसीबी को पिछले 17 सालों से सीएसके के खिलाफ कोई जीत नहीं मिली है. क्या इस बार आरसीबी इस कड़ी को तोड़ पाएगी?

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बार फिर से उस जीत का इंतजार है, जो वह पिछले 17 सालों से चाह रही है. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और बैंगलोर के बीच चेपॉक स्टेडियम में होने वाले मैच में बेंगलुरु के पास यह ऐतिहासिक जीत हासिल करने का एक और मौका है. RCB ने अब तक चेपॉक में केवल एक बार 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में CSK को हराया था. उस जीत में विराट कोहली ही एकमात्र खिलाड़ी थे जो आज भी उस मुकाबले का हिस्सा हैं. अब, वह दूसरी बार CSK के गढ़ में उनकी टीम को हराने की पूरी कोशिश करेंगे.

चेन्नई का गढ़ है चेपॉक स्टेडियम

चेपॉक स्टेडियम चेन्नई का गढ़ है. इस मैदान पर जीत पाना आसान नहीं होता. चेन्नई हमेशा अपने घरेलू मैचों में मजबूत रहती है. खासकर इस पिच पर जहां स्पिन गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है. CSK के पास रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्होंने इस साल के नीलामी में रविचंद्रन अश्विन को फिर से अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा अफगानिस्तान के लेफ्ट-आर्म स्पिनर नूर अहमद को भी टीम में लिया गया है, जिनका हालिया प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार रहा. इन गेंदबाजों ने मुंबई के खिलाफ 11 ओवर में सिर्फ 70 रन देकर 5 विकेट झटके थे. ऐसे में, चेपॉक की पिच पर CSK के गेंदबाजों के खिलाफ RCB को अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता के साथ-साथ रणनीतिक सोच भी अपनानी होगी.

विराट कोहली के लिए यह चुनौती और भी बड़ी होगी, क्योंकि उन्हें अनुभवी स्पिनर्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में और सुधार करना होगा. पिछले कुछ सालों में उन्होंने स्वीप और स्लॉग स्वीप शॉट्स के जरिए स्पिन के खिलाफ अपने खेल में काफी सुधार किया है. इस मैच में भी उन्हें वही रणनीति अपनानी होगी.

कोहली को चाहिए टीम का साथ 

हालांकि, कोहली अकेले CSK की गेंदबाजी को नहीं हरा सकते. उन्हें फिल सॉल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों का सहयोग चाहिए होगा. इसके अलावा, पिच को देखते हुए RCB टीम प्रबंधन जैकब बेथल को टिम डेविड की जगह टीम में शामिल करने पर विचार कर सकता है, क्योंकि वह लेफ्ट-आर्म स्पिन का अच्छा विकल्प प्रदान करते हैं. साथ ही, टीम गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर भी नजर रखेगी, जो KKR के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हो गए थे. यदि वह फिट होते हैं तो वह रसिक सलाम की जगह ले सकते हैं.

वहीं, CSK अपनी टीम के मिडिल-ऑर्डर को सही करना चाहेगी, क्योंकि शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम करन ने मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को ज्यादा समर्थन मिलना चाहिए, और एमएस धोनी से एक बार फिर छोटी पारियों की उम्मीद की जा सकती है. CSK के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की फिटनेस पर भी नजर होगी, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच नहीं खेला था. अगर वह फिट होते हैं, तो नाथन एलिस को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

CSK का स्क्वाड  

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, सैयद खालिल अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल काम्बोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजानप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.

RCB का स्क्वाड  

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जॉश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, रसीख सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान थुशारा, मनोज भांडगे, जैकब बेथल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिखारा, लुंगी एन्गिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

Topics

calender
27 March 2025, 04:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो