Virat Kohli: वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 'बब्बर शेर', शेन वॉटसन भी हुए फैन!
Virat Kohli: विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13,000 से अधिक रन बना चुके हैं. अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी.
Virat Kohli Champions Trophy Stats: विराट कोहली के लिए 2024 का साल काफी खराब रहा, क्योंकि उन्होंने पूरे साल में 32 पारियों में सिर्फ 655 रन बनाए. खासकर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला खामोश ही रहा. अब, चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी नजदीक आ रही है, सबकी नजरें विराट पर हैं. सवाल यह है कि क्या टेस्ट की तरह वनडे में भी उनका बल्ला नहीं चलेगा? इस पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बड़ी बात कही है.
शेन वॉटसन ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म का वनडे फॉर्मेट में असर पड़ेगा. वे दुबई में खेलेंगे, जहां की कंडीशन अलग होगी. वनडे में आते ही विराट और रोहित खुलकर शॉट्स खेलते हैं."
वनडे मैचों में 'बब्बर शेर' हैं कोहली
विराट कोहली के वनडे आंकड़े बहुत शानदार रहे हैं. उन्होंने 295 मैचों में 58.18 के औसत से 13,906 रन बनाए हैं. 50-ओवर फॉर्मेट में उनके नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक हैं, जो उनकी निरंतरता को साबित करते हैं. शेन वॉटसन भी उनके आंकड़ों के बड़े फैन हैं.
शेन वॉटसन ने की तारीफ
वॉटसन ने कहा, "विराट कोहली वनडे क्रिकेट के मास्टर हैं. वह तीनों फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन वनडे में उनका खेल कुछ अलग होता है. उनके आंकड़े लंबे समय से स्थिर हैं, करीब 57 का औसत और 93 का स्ट्राइक रेट. यह सोच पाना भी मुश्किल है कि वह अपनी पारी को कैसे संभालते हैं."
शेन वॉटसन हुए विराट के फैन
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट के आंकड़े भी बहुत अच्छे रहे हैं. उन्होंने अब तक 13 मैचों में 88.16 के औसत से 529 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में होगी, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचा पाते हैं या नहीं.