Virat Kohli: शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने 9000 टेस्ट रन पूरे कर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. यह मुकाम उन्होंने भारत की दूसरी पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए हासिल किया.
इस मील के पत्थर तक पहुंचने के बाद कोहली भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. कोहली के लिए यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि वह आठ साल बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पहले पारी में खराब प्रदर्शन के बावजूद, कोहली ने जबरदस्त वापसी करते हुए अर्धशतक बनाया और इसके साथ ही 9000 टेस्ट रन का आंकड़ा छू लिया.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. हालांकि, कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे धीमे भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 197 पारियों में यह आंकड़ा छुआ, 2022 में 169 पारियों में 8000 रन पूरे करने के बाद से वह 28 बार आउट हुए थे.
विराट कोहली ने इस मैच में एक और उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने बेंगलुरु में भारत के लिए एमएस धोनी के 535 कैप को पीछे छोड़ दिया और अब वह सचिन तेंदुलकर (664) के बाद भारत के दूसरे सबसे अधिक कैप वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
First Updated : Friday, 18 October 2024