विराट कोहली IPL 2025 के अगले कुछ मैचों से बाहर? कोच एंडी फ्लावर ने इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Virat Kohli injury: आईपीएल 2025 में RCB को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 84 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी. वहीं फैंस के लिए सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली की चोट बनी रही. मैच के दौरान बाउंड्री पर गेंद रोकने की कोशिश में कोहली की उंगली चोटिल हो गई, जिससे वह दर्द से कराहते नजर आए. हालांकि, कोच एंडी फ्लावर ने मैच के बाद उनकी फिटनेस को लेकर राहत भरा अपडेट दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Virat Kohli injury: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली हार के बाद टीम को एक और झटका लग सकता है. बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बैंगलोर की टीम 84 रनों से हार गई. लेकिन हार से ज्यादा विराट कोहली की चोट ने फैंस को चिंता में डाल दिया. मैच के दौरान कोहली ने बाउंड्री पर गेंद रोकने की कोशिश में अपनी उंगली चोटिल कर ली. चोट लगते ही वे दर्द से कराहते नजर आए, जिससे RCB समर्थकों का दिल टूट गया. हालांकि, मैच के बाद कोच एंडी फ्लावर ने कोहली की फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंडी फ्लावर ने कोहली की स्थिति को लेकर राहत भरी खबर दी. उन्होंने कहा, "विराट ठीक लग रहे हैं, वह बिल्कुल ठीक हैं." फ्लावर के इस बयान से फैंस को राहत जरूर मिली है, लेकिन अगले कुछ मैचों में कोहली के खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.

मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी

विराट कोहली की चोट पर अपडेट देने के बाद एंडी फ्लावर ने मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की भी सराहना की. सिराज ने गुजरात के खिलाफ तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और शुरुआती ओवरों में शानदार स्पेल डाला. फ्लावर ने कहा, "सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की, है ना? उन्होंने नई गेंद से जबरदस्त लाइन और लेंथ रखी. उन्होंने स्टंप्स को बार-बार निशाना बनाया और विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया."

मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा RCB

RCB अब अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. यह मैच क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि इसमें भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज - विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे. 

Topics

calender
03 April 2025, 12:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag