ICC Test Rankings: ICC टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, रोहित शर्मा ने टॉप10 में बनाई जगह

ICC Test Rankings: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है. टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को काफी फायदा हुआ है.

Rohit Sharma Test Ranking: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम की इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी. अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है. टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को काफी फायदा हुआ है.

एक ओर जहां रोहित शर्मा ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने भी लंबी छलांग लगाई है. टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप 10 में अब 2 भारतीय बल्लेबाज शामिल हो गए हैं. 

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट रैंकिंग में चार पायदान का फायदा हुआ है और वे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा को 748 रेटिंग अंक मिले हैं. वहीं विराट कोहली छठे नंबर पर कायम हो गए हैं. विराट कोहली 3 पायदान का फायदा हुआ है. कोहली को 775 रेटिंग अंक मिले हैं.

टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन शीर्ष पर कायम हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट कायम हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ तीसरे पायदान पर काबिज हैं. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन को तीन पायदान का फायदा हुआ है और वे चौथे नंबर पर कायम हो गए हैं.

वहीं अगर टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शीर्ष पर अपना कब्जा जमा रखा है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को एक पायदान का फायदा हुआ है. वे दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं.

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक पायदान का फायदा हुआ है. वे चौथे नंबर पर कायम हो गए हैं. वहीं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर कायम हैं. 

calender
10 January 2024, 09:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो