IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में चल रहा है. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नया कप्तान कौन बनेगा इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अभी टीम में फिलहाल कोई कप्तान नहीं है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया है. ऐसे में RCB को नए सीजन में एक ऐसे कप्तान की तलाश है, जो टीम को आईपीएल में पहली बार चैंपियन बना सके.
RCB टीम के अहम खिलाड़ी विराट कोहली इस समय कप्तानी के टॉप दावेदार हैं. उनका नेतृत्व अनुभव और टीम के साथ गहरा संबंध है उन्हें एक मजबूत विकल्प बनते हैं. इसके अलावा, कुछ नए और युवा खिलाड़ियों जैसे ग्लेन मैक्सवेल और महिपाल लोमरोर भी कप्तानी की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट को गहराई से समझते हैं. उनका आक्रामक खेल और रणनीतिक सोच उन्हें आरसीबी के लिए एक आदर्श कप्तान बना सकती है. वॉर्नर का भारतीय खिलाड़ियों के साथ तालमेल भी बेहद शानदार रहा है, जिससे वह टीम को बेहतर तरीके से जोड़ सकते हैं.
हाल के वर्षों में भले ही वॉर्नर फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हों, लेकिन चिन्नस्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच उनके लिए आदर्श हो सकती है. यहां की छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजी के अनुकूल माहौल में वॉर्नर रनों की बारिश कर सकते हैं.
अगर वॉर्नर आरसीबी के कप्तान बनते हैं, तो विराट कोहली के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी विपक्षी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकती है. दोनों ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. डेविड वॉर्नर का अनुभव, आक्रामक खेल और टीम को जोड़ने की क्षमता आरसीबी को उनकी कप्तानी में पहली बार खिताब जीतने का सपना पूरा करवा सकती है. अब देखना यह होगा कि नीलामी में आरसीबी वॉर्नर पर कितना भरोसा जताती है. First Updated : Monday, 25 November 2024