बीच मैदान विराट कोहली की तबीयत खराब, LIVE मैच में थमीं सभी की सांसें

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली की तबीयत को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई. बल्लेबाजी के दौरान उन्हें रन भागने में दिक्कत हुई और वह मैदान पर ही अपनी हार्टबीट चेक करवाते नजर आए. उन्होंने संजू सैमसन से हार्ट रेट चेक करने को कहा. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने खेल जारी रखा और टीम को जीत दिलाई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आईपीएल 2025 में रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 173 रन बनाए, लेकिन इस लक्ष्य को आरसीबी ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

टीम की इस जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा. उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की मैच विनिंग पारी खेली. खास बात यह रही कि यह विराट कोहली का टी20 करियर का 100वां अर्धशतक था. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

मुकाबले के दौरान बिगड़ी विराट की तबीयत

हालांकि इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब विराट कोहली की तबीयत को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई. मैच के दौरान कोहली रन लेते वक्त थकावट से परेशान नजर आए. जिसके बाद उन्होंने खुद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान  संजू सैमसन से अपनी हार्टबीट चेक करवाई. उनकी सांसें तेज चल रही थीं, लेकिन उन्होंने साहस दिखाते हुए खेलना जारी रखा और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे.

सीजन में विराट का जलवा जारी

इस सीजन में विराट कोहली का फॉर्म शानदार रहा है.  6 मैचों में उन्होंने 62.00 की औसत और 143.35 की स्ट्राइक रेट से कुल 248 रन बनाया हैं. इस दौरान वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. मौजूदा समय में वह ऑरेंज कैप की रेस में 5वें स्थान पर हैं और उनकी निरंतरता टीम के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट बनी हुई है.

फैंस को राहत लेकिन सतर्कता जरूरी

जहां एक ओर विराट की पारी ने फैंस को खुश किया, वहीं उनकी तबीयत को लेकर चिंता भी बनी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि यह सिर्फ थकान या मौसम का असर रहा हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट और फिजियो टीम उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं. विराट का ऐसे प्रदर्शन करना यह दर्शाता है कि वह हर परिस्थिति में टीम को लीड करने के लिए तैयार हैं.

calender
14 April 2025, 11:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag