विराट कोहली ने रोहित शर्मा संग रिश्ते पर की खुलकर बात, जानिए कहा..

विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं. विराट ने कहा कि जब आप किसी के साथ इतना समय बिताते हैं और शुरुआत में आप खेल के बारे में बहुत कुछ एक-दूसरे से सीखते हैं, तो यह स्वाभाविक है कि आप अपने करियर के दौरान एक-दूसरे से बहुत कुछ साझा करते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होने वाला है. यह मैच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर चर्चा में है. जहां मुंबई इंडियंस लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मानी जाती है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक अपना पहला खिताब नहीं जीत सकी है. लेकिन इस बार बेंगलुरु की टीम, मुंबई इंडियंस के मुकाबले कहीं अधिक मजबूत और आशाजनक नजर आ रही है. 

आरसीबी द्वारा पोस्ट वीडियो

इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले विराट ने रोहित के साथ अपने रिश्ते और पिछले 15 वर्षों के अनुभवों पर खुलकर बात की. आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में विराट ने कहा कि जब आप किसी के साथ इतना समय बिताते हैं और शुरुआत में आप खेल के बारे में बहुत कुछ एक-दूसरे से सीखते हैं, तो यह स्वाभाविक है कि आप अपने करियर के दौरान एक-दूसरे से बहुत कुछ साझा करते हैं. 

उन्होंने यह भी कहा कि हम दोनों ने कई बार टीम की कप्तानी के संदर्भ में विचारों पर चर्चा की और अपने अनुभवों के आधार पर हम हमेशा एक ही पृष्ठ पर रहते थे. एक विश्वास का कारक था और हम हमेशा टीम के भले के लिए काम करते थे. कोहली और रोहित के रिश्ते को लेकर कई बार चर्चा की गई है और सोशल मीडिया पर इनके बीच मतभेदों की अफवाहें भी उड़ी हैं, लेकिन विराट ने कहा कि न तो उन्हें और न ही रोहित को कभी यह अंदाजा था कि वे 15 साल तक भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. 

सफर का आनंद

विराट ने आगे कहा कि हमने इस सफर का आनंद लिया है और यह करियर लंबा चलाने में मददगार साबित हुआ. जब हम युवा थे, तो यह निश्चित नहीं था कि हम इतने सालों तक खेल पाएंगे. इस यात्रा के हर पल और हर याद के लिए मैं आभारी हूं.

Topics

calender
06 April 2025, 09:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag