Virat Kohli Test Debut: विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू के बाद 12 साल में अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड, आंकड़ों से समझिए पूरी कहानी

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 20 जून 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी।

Virat Kohli Test Record & Stats: विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास है दरअसल, 20 जून 2011 को किंग कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं इसके बाद से किंग कोहली कई बड़े टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, साथ ही कोहली लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे हैं। विराट कोहली अपने टेस्ट डेब्यू के बाद सबसे बेहतरीन एवरेज से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, इसके अलावा कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक भी जड़ चुके हैं।

विराट कोहली ने अपने नाम की कई बड़ी उपलब्धियां -

अपने टेस्ट डेब्यू के बाद विराट कोहली भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा शतक बनाने के अलावा सबसे ज्यादा मैच भी जीते हैं। साथ ही विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है।

धोनी के बाद कोहली ने संभाली थी भारतीय टीम की कमान -

ज्ञात हो कि महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लंबे वक्त तक टेस्ट रैंकिंग्स में शीर्ष पर कायम रही। इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची, लेकिन फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।

बहरहाल, विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। फिलहाल, रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

calender
20 June 2023, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो