Virat Kohli: सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, बने दुनिया के 7वें सबसे प्रभावशाली व्यक्ति

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक खास उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, इंस्टा पर सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बनने के मामले में किंग कोहली दुनिया में 7वें व्यक्ति बन गए हैं.

Virat Kohli On Instagram: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और फैंस की जान विराट कोहली ने अपने नाम एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने अपना 76वां शतक लगाया और फैंस को एक बार फिर खुश होने का मौका दिया था. हालांकि किंग कोहली ने फिर से अपने फैंस को खुशी दी है. दरअसल, विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 7वें सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बन गए हैं.

हाइपऑडिटर के मुताबिक, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक खास उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, इंस्टा पर सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बनने के मामले में किंग कोहली दुनिया में 7वें व्यक्ति बन गए हैं. हालांकि भारत और भारतीय टीम के फैंस के लिए यह गौरवपूर्ण बात हैं.

विराट के इंस्टा पर हैं मिलियनों फॉलोवर्स -

बता दें कि विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 255 मिलियन फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा किंग कोहली एशिया के पहले खिलाड़ी और व्यक्ति हैं, जिनके इतने ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा पूरी दुनिया में किंग कोहली सबसे ज्यादा फॉलोवर्स रखने वाले तीसरे एथलीट हैं. वहीं अब विराट 7वें प्रभावशाली व्यक्ति भी बन गए हैं.

विराट कोहली सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लेते हैं इतने रुपए -

गौरतलब हो कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लगभग 8.9 करोड़ रुपए लेते हैं. विराट कोहली भारत के सोशल मीडिया पर पोस्ट के सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले व्यक्ति भी हैं. इसके अलावा विराट ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए भी मोटी रकम लेते हैं. बता दें कि विराट कोहली ट्वीटर पर एक पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

calender
25 July 2023, 09:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो