Virat Kohli: एशिया कप से पहले विराट कोहली ने पास किया यो-यो टेस्ट, जानिए कितना किया स्कोर

Virat Kohli: भारतीय टीम एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस सूची में विराट कोहली सबसे आगे नजर आ रहे हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Virat Kohli's YoYo Test: भारतीय टीम एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस सूची में विराट कोहली सबसे आगे नजर आ रहे हैं. इन दिनों एशिया से पहले भारतीय टीम 6 दिन का कैंप कर रही है, जहां खिलाड़ियों की फिटनेस पर खास ध्यान दिया जा रहा है.

इसी बीच विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट पास करने के बाद खुशी व्यक्त की है. बता दें कि विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट पास करके अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वे शर्टलेस होकर ग्राउंड पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के माध्यम से कोहली ने यो-यो टेस्ट खत्म करने के बाद की खुशी व्यक्त की. कोहली ने लिखा कि, "खतरनाक कोन्स के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी." इसके आगे किंग कोहली ने यो-यो स्कोर 17.2 लिखा. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला -

गौरतलब हो कि विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से आखिरी मुकाबला खेला था. अब एशिया कप के जरिए किंग कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. टेस्ट सीरीज में खेला गया आखिरी मुकाबला उनके करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था, जिसमें उन्होंने शतक जमाया था. हालांकि इसके बाद कोहली वनडे सीरीज के एक मुकाबले में भी टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन वे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए थे. 

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे -

बता दें कि 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.

एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से 4 मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान में तो 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका की सरजमीं पर खेलेगी. गौरतलब हो कि इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में यानी 50-50 ओवर का खेला जाएगा.

calender
24 August 2023, 06:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो