Virat Kohli: जिम वीडियो पर ट्रोल हुए विराट कोहली, फैंस बोले- 'यह सब तो ठीक है लेकिन ICC ट्रॉफी कब जीतेंगे'

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जिम का वीडियो शेयर किया है। इसे देखकर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया, तो वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने किंग कोहली की तारीफ भी की है।

Virat Kohli Gym VIDEO: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन विराट कोहली ब्रेक पर होने के बावजूद जमकर पसीना बहा रहे हैं। वे जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने जिम के वीडियो शेयर किए हैं।

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो देख कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की, जबकि कुछ लोगों ने ट्रोल भी कर दिया। एक यूजर ने यह कमेंट कर डाला कि "यह सब तो ठीक है लेकिन ICC कप जीतेंगे।" सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने दो वीडियो शेयर किए हैं, इन वीडियो में वे अलग-अलग तरह का वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। कोहली की फिटनेस के पीछे कड़ी मेहनत के साथ-साथ डाइट प्लान की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। कई मौकों पर विराट कोहली इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं। कोहली डाइट और वर्कआउट को लेकर काफी सख्त रहते हैं। आपको बता दें कि 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं, हालांकि भारतीय टीम कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी, वनडे सीरीज का 27 जुलाई से आगाज होगा। जबकि टी20 सीरीज 3 अगस्त से खेली जाएगी। भारतीय टीम इस दौरे पर आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेलेगी, यह मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

calender
20 June 2023, 10:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो