13 साल बाद रणजी खेलने उतरेंगे विराट कोहली, दिल्लीवासी कर रहे बेसब्री से इंतजार, DDCA ने बनाया खास प्लान
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देश मिले हैं. ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए रणजी खेल रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ मैच में खेलेंगे. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देश मिले हैं. ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए रणजी खेल रहे हैं. स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट भी रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. साल 2012 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विराट दिल्ली के लिए प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं.
दिल्ली के लिए खलेंगे विराट
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ मैच में खेलेंगे. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलेंगे. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने खास तैयारी की है.
10 हजार दर्शकों को मिलेगी फ्री एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो DDCA ने इस मैच में करीब 10 हजार दर्शकों को फ्री एंट्री देने का प्लान तैयार किया है. दर्शकों के लिए नॉर्थ एंड और ओल्ड क्लब हाउस खोला जाएगा. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. सभी दर्शख फ्री में इस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
बीसीसीआई ने जारी किए निर्देश
BCCI के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि भारत के सीनियर खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. इसके बाद कई स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखे. अब विराट भी खेलते दिखेंगे. विराट आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेले थे. विराट ने DDCA को बताया था कि 23 जनवरी से खेले जाने वाले मैच में वह नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनकी गर्दन में दर्द है, लेकिन उन्होंने बताया था कि वह 30 जनवरी से शुरू होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हैं.
ये खिलाड़ी भी खेल रहे रणजी
आपको बता दें कि कई स्टार खिलाड़ी इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने 23 जनवरी से शुरू हुए मैच में हिस्सा लिया, लेकिन केएल राहुल और विराट कोहली फिट न होने की वजह से नहीं खेले.


