Virat Kohli: वनडे और टी20 फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक चाहते है विराट, BCCI से कही ये बड़ी बात
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली ने BCCI से कहा है कि उन्हें वनडे और टी20 फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक चाहिए.
Virat Kohli On ODI And T20 Format: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली ने BCCI से कहा है कि उन्हें वनडे और टी20 फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक चाहिए. इसका मतलब कोहली वनडे और टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते हैं. हालांकि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का वनडे और टी20 फॉर्मेट को लेकर क्या सोचना है, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
वनडे और टी20 फॉर्मेट से ब्रेक चाहते हैं विराट कोहली -
एक समाचार एजेंसी के अनुसार BCCI सूत्रों ने कहा कि, विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. इस वजह से वह वनडे और टी20 फॉर्मेट नहीं खेलना चाहते हैं. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने BCCI से कहा कि वह वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
Virat Kohli has informed the BCCI that he'll take a break from White Ball format Vs South Africa and will be back for the Test series. (Indian Express). pic.twitter.com/VsRUsBZWoO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 29, 2023
साथ ही विराट कब तक नहीं खेलेंगे, इस बात पर कुछ स्पष्ट नहीं है. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, इस सीरीज के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं होंगे. इसके बाद भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी है.
टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को लेकर असमंजस की स्थिति -
बता दें कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में करीब एक साल पहले नजर आए थे. रोहित और विराट टी20 विश्व कप 2022 में नजर आए थे, लेकिन इसके बाद से दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
वहीं पिछले दिनों विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहद शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. करीब 7 महीने बाद टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
लेकिन विराट कोहली के खेलने पर असमंजस की स्थिति बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली वनडे और टी20 फॉर्मेट नहीं खेलना चाहते हैं, ऐसे में विराट कोहली टी20 विश्व कप में नजर आते है या नहीं, ये तो समाय ही बताएगा.