Wanindu Hasaranga: एशिया कप 2023 वानिंदु हसरंगा ने किया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान, जानिए क्या है वजह

Wanindu Hasaranga: एशिया कप 2022 में विजेता बनने वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम के सामने बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है. टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है.

Sri Lanka, Wanindu Hasaranga Retirement: एशिया कप 2022 में विजेता बनने वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम के सामने बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है. टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है. मंगलवार 15 अगस्त को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि वानिंदु हसरंगा ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है.

हसरंगा व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ऐसा करना चाहते हैं. बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट के CEO एश्ले डी सिल्वा ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि, "हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें यकीन है कि हसरंगा आगे चलकर हमारे सीमित ओवरों के कार्यक्रम का अहम हिस्सा होंगे."

26 वर्षीय वानिंदु हसरंगा ने अब तक अपने करयिर में सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. हसरंगा ने दिसंबर 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं हसरंगा ने आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ अप्रैल 2021 में खेला था. 
 

गौरतलब हो कि रेड बॉल क्रिकेट में कुछ खास कमाल न कर पाने वाले वानिंदु हसरंगा व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने में सफल रहे हैं. वे टी20 अंतरराष्ट्रीय  के नंबर वन गेंदबाज रहे चुके हैं. मौजूदा समय में उनकी ICC टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग नंबर 3 की है.

अब तक खेले गए 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हसरंगा ने 15.8 की औसत से 91 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान हसरंगा ने सिर्फ 6.89 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. हसरंगा ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर 2019 में किया था.

इसके अलावा वनडेएकदिवसीय प्रारूप में भी हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. जुलाई 2017 में एकदिवसीय क्रिकेट में कदम रखने वाले हसरंगा अब तक 48 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 28.78 की औसत से और 5.08 की इकॉनमी से 67 विकेट अपने नाम किए हैं.

calender
15 August 2023, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो