Washington Sundar की धांसू वापसी, पुणे में पहले दिन रहा भारत का दबदबा, 259 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड

Washington Sundar: भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने करीब 3 साल बाद शानदार वापसी की है. उनकी घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर ढेर हो गई. सुंदर ने इस मुकाबले में अपनी वापसी करते हुए 7 विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 79.1 ओवर में ऑलआउट कर दिया.

calender

Washington Sundar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने पुणे में पूरी तरह से दबदबा बनाया. भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर ढेर हो गई. सुंदर ने इस मुकाबले में अपनी वापसी करते हुए 7 विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 79.1 ओवर में ऑलआउट कर दिया.

पहले टेस्ट में बेंगलुरु में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने पुणे में जबरदस्त पलटवार किया. वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में वापस लाया गया और उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का विश्वास पूरी तरह से सही साबित किया.

वाशिंगटन सुंदर का स्पिन जादू

वाशिंगटन सुंदर ने 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सुंदर ने पुणे की स्पिन मददगार पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया. अश्विन ने भी 3 विकेट झटके, जिससे भारतीय स्पिन जोड़ी ने मिलकर विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट अपने नाम किए. 

रचिन रवींद्र का महत्वपूर्ण विकेट

वाशिंगटन सुंदर ने खेल के बाद कहा कि रचिन रवींद्र का विकेट उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण था. यह विकेट खेल के 60वें ओवर में आया, जब रवींद्र ने 105 गेंदों पर 65 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. सुंदर की गेंद ने रचिन का ऑफ स्टंप उड़ा दिया, जिसने मैच का रुख पलट दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी तेजी से सिमट गई, और भारत ने उन्हें 197/3 के स्कोर से 259 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

भारतीय टीम की शानदार वापसी

बेंगलुरु टेस्ट में करारी हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार वापसी की. रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआती विकेट लेकर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शुरूआत में धैर्य दिखाया. हालांकि, वाशिंगटन सुंदर की घातक गेंदबाजी के सामने उनकी एक नहीं चली और न्यूजीलैंड की टीम 79.1 ओवर में 259 रन पर ढेर हो गई. 

सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया

सुंदर के प्रदर्शन पर सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "सुंदर गेंदबाजी, वाशिंगटन! चलते रहो! #INDvNZ" 

First Updated : Thursday, 24 October 2024