Watch: बलूचिस्तान के ग्वादर में फैन ने रेत पर बनाई विराट कोहली की तस्वीर, देखिए वायरल वीडियो

Watch: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. विराट कोहली की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. बहरहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli Sand Art: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. विराट कोहली की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. बहरहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विराट कोहली की रेत पर बनी खूबसूरत तस्वीर नजर आ रही है. दरअसल, विराट कोहली के पाकिस्तानी फैन ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी की तस्वीर रेत पर बनाई है.

जमकर वायरल हो रहा वीडियो -

बता दें कि विराट कोहली की रेट पे शानदार तस्वीर बनाने वाले आर्टिस्ट का नाम साचान हैं. साचान पाकिस्तान के बलूचिस्तान के रहने वाले हैं. वह विराट कोहली के जबरा फैन हैं. बलूचिस्तान के रहने वाले साचान ने विराट कोहली की शानदार तस्वीर बनाई है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फ्लॉप रहे किंग कोहली -

गौरतलब हो कि शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में विराट कोहली सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली 7 गेंदों पर महज 4 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया.

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो बारिश के कारण यह मुकाबला बेनतीजा रहा. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला नेपाल के साथ खेलेगी. भारत और नेपाल के बीच यह मुकाबला कैंडी के पलेकेल्ले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 4 सितंबर को खेला जाएगा.

calender
03 September 2023, 06:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो