WC Qualifier 2023: ओमान ने यूएई को 5 विकेट से दी मात, लगातार दूसरी जीत हासिल कर सुपर-6 की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम

WC Qualifier 2023: दो दिन पहले ओमान ने बड़ा उलफेर करते हुए आयरलैंड को मात दी थी। इस मुकाबले में ओमान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराकर और इतिहास रचा था। इस मुकाबले में ओमान ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार अपना सबसे बड़ा रन चेज किया था।

calender

ICC Cricket World Cup Qualifier 2023: जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के एक मुकाबले में ओमान ने यूएई को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह ओमान क्रिकेट टीम की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही ओमान ने सुपर-6 की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है। इस मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ओमान ने यूएई को कुल 227 रनों के स्कोर पर रोक दिया। यूएई के ओपनर पूरी तरह फ्लॉप रहे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 8-8 रन बनाए। वहीं वृत्या अरविन्द ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 49 रन, रमीज शहजाद ने 51 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली।

आयान खान ने खेली अर्धशतकीय पारी -

आयान खान ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। आसिफ खान ने 27 रन का अहम योगदान दिया। इसकी बदौलत यूएई ने सम्मानजनक लक्ष्य खड़ा किया। ओमान की ओर से जय ओडेड्रा ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए।

ओमान की शुरुआत थी बेहद खराब -

227 रनों के लक्ष्य के जवाब में ओमान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज महज 14 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद शोएब खान और आकिब इलियास के बीच 100 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

शोएब खान ने निभाई अहम भूमिका -

आकिब ने 53 रन की पारी खेली, जीशन मकसूद 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद नदीम (50 रन) और अयान खान (41 रन) ने 76 रन की साझेदारी की और शोएब खान ने नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी और रोहन मुस्तफा ने 2-2 सफलताएं हासिल की।

ओमान ने आयरलैंड को हराकर किया था बड़ा उलटफेर -

गौरतलब है कि दो दिन पहले ओमान ने बड़ा उलफेर करते हुए आयरलैंड को मात दी थी। इस मुकाबले में ओमान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराकर और इतिहास रचा था। इस मुकाबले में ओमान ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार अपना सबसे बड़ा रन चेज किया था। आयरलैंड के खिलाफ ओमान ने 282 रन चेज करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया था। First Updated : Thursday, 22 June 2023