WC Qualifiers 2023: सीन विलियम्स ने खेली आतिशी पारी, पोंटिंग और विराट को पीछे छोड़, हासिल की ये खास उपलब्धि

WC Qualifiers 2023: अमेरिका के खिलाफ जिम्बाव्बे की तरफ से कप्तान सीन विलियम्स ने बेहद शानदार शतकीय पारी खेली। विलियम्स ने 101 गेंदों का समान करते हुए 21 चौके और 5 छक्के की मदद से 174 रन बनाए।

WC Qualifiers 2023, Sean Williams Record: सोमवार 26 जून को विश्व कप क्वॉलीफायर्स में जिम्बाव्बे और अमेरिका की भिड़ंत हुई थी। इस मुकाबले में जिम्बाव्बे ने अमेरिका को 304 रनों से करारी मात दी। पहले बल्लेबाजी के लिए जिम्बाव्बे ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 408 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

जिसके जवाब में अमेरिका की पूरी टीम 25.1 ओवर में महज 104 रनों पर ढेर हो गई। जिम्बाव्बे की तरफ से कप्तान सीन विलियम्स ने बेहद शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 5 छक्के की मदद से 174 रन बनाए। इसके साथ ही सीन विलियम्स ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

इन दिग्गज खिलाड़ियों को विलियम्स ने छोड़ा पीछे -

बता दें कि सीन विलियम्स ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल सीन विलियम्स सबसे अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 150 रनों की पारी खेलने वाले नंबर-3 के बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस मामले में विलियम्स ने हर्षल गिब्स को पीछे छोड़ दिया है।

इस मुकाबले में सीन विलियम्स ने 172.27 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। जबकि साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षल गिब्स ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 157.66 की स्ट्राइक रेट से 175 रनों की पारी खेली थी। उस मुकाबले में हर्षल गिब्स ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 175 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

इस सूची में शीर्ष पर पहुंचे सीन विलियम्स -

वहीं उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 164 रन की पारी खेली थी। रिकी पोंटिंग का स्ट्राइक रेट 156.19 रहा था। दरअसल, उस मुकाबले में हर्षल गिब्स और रिकी पोंटिंग ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा इस सूची में विराट कोहली का नाम भी दर्ज है।

विराट कोहली ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों का सामना करते हुए 166 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उस मुकाबले में किंग कोहली ने 150.91 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे। बहरहाल अब इस सूची में जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस तरह उन्होंने हर्षल गिब्स के अलावा रिकी पोंटिंग और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

calender
27 June 2023, 12:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो