IND vs WI T20: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में भारत को 2 विकेट से हराया, श्रृंखला में 2-0 की बनाई बढ़त

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ विंडीज टीम ने 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में भारत को 2 विकेट से हराया

IND vs WI T20: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ विंडीज टीम ने 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 152 रन जोड़े. वहीं जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 7 गेंद से पहले 8 विकेट खोकर पर 155 रन बना लिए. इस तरह वेस्टइंडीज ने मैच 2 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में निकोलस पूरन तुफानी पारी खेली. 

भारत द्वारा निर्धारित 153 रन के लक्ष्य की ओर प्रवृत्त होकर वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. पारी के पहले ही गेंद पर बेंडन किंग बिना खाता खोले आउट हो गए. पहले ही ओवर की ही चौथी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

लेकिन तीसरे विकेट के लिए काइल मेयर्स और निकोलस पूरन के बची 30 रन की साझेदारी हुई. इस जोड़ी को अर्शदीप सिंह ने मेयर्स (15) तो पगबाधा आउट कर तोड़ा. तब तक पूरन आंखें जमा चुके थे और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 67 रन की पारी खेली. इस दौरान रिकार्डो पावेल (21 रन) और शिमरॉन हेटमेयर (22 रन) का उन्हें अच्छा साथ मिला. आखिर में अकील हुसैन ने 16 रन और अल्जारी जोसेफ ने 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट, यजुवेंद्र चहल ने 2 विकेट और अर्शदीप-मुकेश को 1-1 सफलता मिली.

बता दें कि इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 57 रन, ईशान किशन ने 27, हार्दिक पांड्या ने 24 रन और अक्षर पटेल ने 14 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट झटके.

calender
07 August 2023, 01:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो