रोहित शर्मा की वापसी पर क्या रहेगा बैटिंग ऑर्डर हरभजन सिंह ने दिया जवाब

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा. इस टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने वाले हैं. ऐसे में उनके बैटिंग ऑर्डर पर चर्चा तेज हो गई है. इसे लेकर हरभजन सिंह ने बताया है कि रोहित शर्मा किस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

calender

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एडिलेड टेस्ट छह दिसंबर से शुरू होने वाला है. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने वाले हैं. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण वो पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने. वहीं, अब रोहित की वापसी के बाद उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. 

पारी का आगाज या तीसरे नंबर पर?

पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों के बीच रोहित के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अलग-अलग राय है. ऐसे में पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित को या तो पारी की शुरुआत करनी चाहिए या फिर तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. उन्होंने कहा कि रोहित पांचवें या छठे नंबर पर नहीं आएंगे. वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे, जबकि केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. शीर्ष चार बल्लेबाज टीम के स्तंभ होते हैं, और रोहित जैसे खिलाड़ी को शीर्ष क्रम में रखना जरूरी है. 

अभ्यास मैच में रोहित का फीका रहा प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. रोहित ने इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल और यशस्वी ने ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी निभाई. संभावना है कि भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट में इसी बल्लेबाजी क्रम के साथ उतर सकती है. 

दबाव में हिटमैन: फॉर्म में लौटने की चुनौती

हाल के दौर में रोहित शर्मा का प्रदर्शन उनके स्तर का नहीं रहा है. न्यूजीलैंड सीरीज में छह पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए, जिसमें एक बार शून्य पर आउट हुए. वहीं, बांग्लादेश सीरीज में चार पारियों में केवल 42 रन बनाए. 

भारतीय टीम के लिए अहम होगी रोहित की वापसी

फैंस को उम्मीद है कि रोहित एडिलेड में वापसी करेंगे और कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देंगे. वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में मदद कर सकते हैं. 
  First Updated : Tuesday, 03 December 2024