IND vs AUS: कब और कहां खेले जाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले, जानिए शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक सब कुछ

IND vs AUS: विश्व कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसका आगाज शुक्रवार 22 सितंबर से होना है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs AUS ODI Series: विश्व कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसका आगाज शुक्रवार 22 सितंबर से होना है. एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है, तो वहीं भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों को विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, ऐसे में विश्व कप से पहले एक रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल -

पहला मुकाबला - शुक्रवार 22 सितंबर, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली.

दूसरा मुकाबला - रविवार 24 सितंबर, होल्कर स्टेडियम, इंदौर.

तीसरा मुकाबला - बुधवार 27 सितंबर- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

कब और कहां देख सकेंगे मुकाबले -

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं डीडी फ्री डिश उपयोग करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मुकाबला देख सकेंगे. वनडे सीरीज के मुकाबले आप ऑनलाइन जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देख सकते हैं. सीरीज के सभी मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी.

हेड टू हेड आंकड़े -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 146 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें कंगारू टीम ने 82 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं भारतीय टीम ने 54 मुकाबले अपने नाम किए हैं. 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

ऐसा है भारत-ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वाड -


पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम -

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया टीम -

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा.

calender
20 September 2023, 06:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो