SL vs BAN Live Streaming: एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला आज (31 अगस्त) को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में आज श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होगी. पिछले बार की विजेता रही चुकी श्रीलंका के लिए इस बार एशिया कप इतना आसान नहीं होगा क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी चोट के कारण स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. इसमें स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा का नाम भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि श्रीलंका और बांग्लादेश टूर्नामेंट के ग्रुप-बी की टीमों में शामिल हैं. एशिया कप में श्रीलंका टीम की कप्तान दासुन शनाका संभालेंगे, जिन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले वर्ष टीम को टूर्नामेंट खिताब जितवाया था. वहीं हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन बांग्लादेश की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. तो आइए जानते हैं दोनों के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला आप कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे.
कब और कहां खेला जाएगा मैच?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला आज यानी 31 अगस्त, शनिवार को पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी और टॉस आधा घंटे पहले 2:30 बजे होगा.
कैसे फ्री में देखें लाइव?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के ज़रिए लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी, जिसे मोबाइल यूजर्स फ्री में लाइव देख पाएंगे.
वनडे मुकाबले में किसका पलड़ा भारी
बता दें कि एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. अब तक बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे में 51 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें श्रीलंका ने 40 और बांग्लादेश ने 9 मैच जीते है. वहीं 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है. हालांकि चोट से जूझ रही श्रीलंका टीम के लिए आज का मुकाबला आसान नहीं होने वाला है.
श्रीलंका का एशिया कप स्क्वाड
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, कसुन रजिता, कुसल परेरा, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेलागे, बिनुरा फर्नांडो.
बांग्लादेश का एशिया कप स्क्वाड
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तंजीद हसन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, अनामुल हक, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब. First Updated : Thursday, 31 August 2023