Ind vs Aus: कहां गए जसप्रीत बुमराह, जानें ऐसा क्या हुआ, अचानक छोड़ दिया सिडनी का मैदान, फैंस की बढ़ी धड़कन

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अभी तक 32 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में बुमराह का मैदान छोड़कर जाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. सिडनी टेस्ट की इस पारी में बुमराह ने अभी तक 10 ओवर फेंके हैं और 2 विकेट भी हासिल किए हैं.

calender

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेल रहा है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ बना ली है और उसके 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. इस बीच टीम इंडिया और क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अचानक से मैदान छोड़ दिया. उन्हें मैदान छोड़कर जाता देख हर फैंस का धड़कनें तेज हो गई. जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. बुमराह ने मैदान छोड़ने के थोड़ी देर बाद ही स्टेडियम भी छोड़ दिया. वह टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ के साथ स्कैन के लिए स्टेडियम के बाहर जाते नजर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह गाड़ी में बैठकर रवाना होते दिखाई पड़े.

बुमराह ने छोड़ दिया सिडनी का मैदान

जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद मैदान पर नजर नहीं आए हैं. उन्हें सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया. इस दौरान वह टीम इंडिया की मैच जर्सी में भी नहीं थे. उन्होंने ट्रेनिंग किट पहना हुआ था. जिसके बाद माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह किसी दिक्कत में हैं. इसके अलावा ग्राउंड के बाहर हुए एक कार में भी देखा गया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद जसप्रीत बुमराह को कोई चोट लगी है और उन्हें टीम स्टाफ के साथ स्कैन के लिए भेजा गया है.

सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अभी तक 32 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में बुमराह का मैदान छोड़कर जाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. सिडनी टेस्ट की इस पारी में बुमराह ने अभी तक 10 ओवर फेंके हैं और 2 विकेट भी हासिल किए हैं. यानी वह इस मुकाबले में भी अच्छी लय में थे. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अब कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली संभाल रहे हैं. वहीं, गेंदबाजों का सारा दारोमदार सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर आ गया है. First Updated : Saturday, 04 January 2025