IPL 2024: रिटेन और रिलीज के बाद किस टीम के पास हैं कितने करोड़? आइए जानते हैं पर्स वैल्यू
IPL 2024: कई टीमों ने IPL 2024 पहले टीम में बड़े बदलाव करते हुए कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. हालांकि अब सभी टीमें अपनी पर्स वैल्यू बढ़ाने के बाद ऑक्शन में नए खिलाड़ियों पर दांव खेलना चाहेंगी.
IPL 2024 All Ten Team's Purse Value: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कई टीमों ने IPL 2024 पहले टीम में बड़े बदलाव करते हुए कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. हालांकि अब सभी टीमें अपनी पर्स वैल्यू बढ़ाने के बाद ऑक्शन में नए खिलाड़ियों पर दांव खेलना चाहेंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि ऑक्शन के लिए किस टीम पास कितनी पर्स वैल्यू शेष है.
बता दें कि हार्दिक पांड्या को कैश डील में मुंबई इंडियंस को ट्रेड करने वाली गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के पास सबसे कम पर्स वैल्यू है. सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू में दूसरा नंबर सनराइजर्स हैदराबाद का आता है.
इसके बाद कई स्टार्स खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम पर्स वैल्यू में तीसरे नंबर पर मौजूद है. इसके बाद IPL 2023 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स सर्वाधिक पर्स वैल्यू की फेहरिस्त में चौथे नंबर, दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर, पंजाब किंग्स छठे नंबर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सातवें नंबर, मुंबई इंडियंस आठवें नंबर, राजस्थान रॉयल्स 9वें नंबर और दसवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मौजूद है.
ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू -
* गुजरात टाइटंस - 38.15 करोड़ रुपए.
* सनराइजर्स हैदराबाद - 34 करोड़ रुपए.
* कोलकाता नाईट राइडर्स - 32.7 करोड़ रुपए.
* चेन्नई सुपर किंग्स - 31.4 करोड़ रुपए.
* दिल्ली कैपिटल्स - 28.95 करोड़ रुपए.
* पंजाब किंग्स - 29.1 करोड़ रुपए.
* रॉयल चैलेंजर्ल बैंगलोर - 23.25 करोड़ रुपए.
* मुंबई इंडियंस - 17.75 करोड़ रुपए.
* राजस्थान रॉयल्स - 14.5 करोड़ रुपए.
* लखनऊ सुपर जायंट्स - 13.15 करोड़.
दुबई में आयोजित किया जाएगा IPL 2024 के लिए ऑक्शन -
बता दें कि IPL 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा, जहां सभी टीमें नए और दूसरी टीमों से रिलीज किए गए खिलाडियों पर बोली लगाएंगी. इससे पहले IPL 2023 के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कर्रन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि इस बार किस खिलाड़ी की सबसे महंगी बोली लगेगी.