IPL 2025: धड़ाधड़ छक्के जड़ने वाले अनिकेत वर्मा कौन हैं?

लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और इशान किशन का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. लेकिन इन दोनों मैचों में अनिकेत वर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को संजीवनी दी. आइए, जानते हैं कौन हैं अनिकेत वर्मा..

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और सभी को उम्मीद थी कि विशाखापत्तनम में बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा. हालांकि, यह मैच उम्मीदों के मुताबिक नहीं गया. सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख बल्लेबाज जैसे अभिषेक शर्मा, इशान किशन और ट्रेविस हेड दोनों ही मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन करते नजर आए. लेकिन, इन बल्लेबाजों के असफल होने के बाद अनिकेत वर्मा ने मोर्चा संभाला और अपनी शानदार बल्लेबाजी से सनराइजर्स को संकट से उबारा. सनराइजर्स ने अनिकेत वर्मा को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था और उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित किया.

LSG के खिलाफ की थी बेहतरीन बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी अनिकेत वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. लखनऊ के खिलाफ जब टीम 110 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी, तब अनिकेत वर्मा क्रीज पर आए. उन्होंने 13 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा. इसके बाद, दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से सनराइजर्स की उम्मीदें जिंदा रखीं. अनिकेत ने 41 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 74 रन बनाए, जिससे सनराइजर्स ने 150 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल की जमकर धुनाई की और कुलदीप यादव को भी एक छक्का जड़ दिया.

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन

अनिकेत वर्मा ने आईपीएल से पहले मध्य प्रदेश की सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में सिर्फ एक टी20 मैच खेला था, लेकिन अंडर-23 में वह एक रन मशीन के रूप में उभरे थे. उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनके उच्चतम स्कोर 41 गेंदों पर 123 रन था, जिसमें 13 छक्के शामिल थे. अनिकेत का मानना है कि उनके कोच ने उन्हें अपनी ताकत पर टिके रहने और आराम से खेलकर लंबे समय तक खेलने की सलाह दी थी. 

अनिकेत वर्मा की बल्लेबाजी में जो आक्रामकता है, वह उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है. भविष्य में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक अहम खिलाड़ी बन सकते हैं.

Topics

calender
30 March 2025, 05:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag