Ellyse Perry: कौन हैं RCB को कप जिताने वाली एलिस पेरी देखें फ़ोटोज

Ellyse Perry 17 मार्च रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार चैंपियन बनी है और इसका खास कारण रहा है एलिस पेरी जो कि इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं तो आइए इस आर्टिकल में उनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Ellyse Perry: ऑल्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार एलिस पेरी का निजी जीवन काफी उतार- चढ़ाव के बीच रहा है. वर्ष 2015 में उनकी शादी हुई थी और वहीं करीब 5 साल के अंदर ही उनका तलाक हो गया था. वैसे तो वो अपने रिलेशनशिप को लेकर छिपाकर रखती हैं लेकिन एक सेलिब्रिटी होने के नाते उनका जीवन गुप्त नहीं रहता है. 17 मार्च रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार चैंपियन बनी है और इसका खास कारण रहा है एलिस पेरी जो कि इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं तो आइए इस आर्टिकल में उनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

10 मैच में एलिस पेरी का कैस रहा परफॉर्मेंस


  पहले मैच में UP के ख़िलाफ़ 8 रन बनाए
  दूसरे मैच में गुजरात के ख़िलाफ़ 14 गेंदों में से 23 रन बनाए 
  दिल्ली के ख़िलाफ़ टीम के तीसरे मैच में एलिस पैरी नहीं खेली 
  मुंबई के ख़िलाफ़ चौथे मैच में 38 गेंदों में 44 रन बनाए 
  पांचवें मैच में यू पी के खिलाफ़ 37 गेंदों में 58 रन बनाए 
 छठे मैच में गुजरात के ख़िलाफ़ 23 गेंदों में 24 रन बनाए 
 सातवें मैच में दिल्ली के ख़िलाफ़ 32 गेंदों में 49 रन बनाए
आठवें मैच में मुंबई के ख़िलाफ़ 6 विकेट चटकाएं और 38 गेंदों में 40 रन की पारी खेली
 नौवें मैच में मुंबई के ख़िलाफ़ 50 गेंदों में 66 रनों की तूफ़ानी पारी के साथ साथ बॉलिंग करते हुए एक विकेट भी हासिल किया
दसवें मैच यानी फाइनल में दिल्ली के ख़िलाफ़ सात गेंदों में 35 रनों की पारी खेली

एलिस पेरी
एलिस पेरी

आकर्षक लुक को लेकर चर्चा में रहती है एलिस पेरी

17 मार्च को एलिस पेरी ने भारत में WPL 2024 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 में पहली बार बैगलोर को चैंपियन की ट्राफी हाथ लगी है. मैचों के दौरान के साथ- साथ एलिस पेरी अरने आकर्षक लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं.

एलिस पैरी
एलिस पैरी

... जब एलिस को क्रिकेट ग्राउंड में देख खुश नजर आए थे उनके बॉयफ्रेंड

साल 2020 से एलिस पैरी का तलाक हो जाने के बाद पेरी को 2021 में कोई खास मिला जब उन्होंने AFL स्टार नेट फाइफ को डेट करना शुरू किया. फाइफ ने महिला बिग बैश लीग यानी WPL के एक मैच के दौरान पेरी यानी अपनी गर्लफ्रेंड को क्रिकेट ग्राइंड पर देखकर काफी खुश नजर आए थे.

calender
17 March 2024, 11:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो