IPL 2025 Auction: कौन हैं Kiran Kumar Gandhi? प्रीति जिंटा से भिड़ने के बाद सोशल मीडिया पर हुए वायरल
IPL 2025 Auction: जेद्दा में IPL 2025 के ऑक्शन के बीच किरण कुमार ग्रांधी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं. प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के साथ किरण कुमार ग्रांधी जबरदस्त बोली लगाते हुए नज़र आए. लेकिन आखिर कौन हैं ये शख्स, जो इंटरनेट पर छाए रहे, आइए विस्तार से जानते हैं.
IPL 2025 Auction: जेद्दा में IPL 2025 का ऑक्शन हुआ और जैसे ही नीलामी शुरू हुई, दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर किरण कुमार ग्रांधी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. IPL टीमों ने इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाई, जिसके बाद से ही चर्चा तेज़ हो गई है. किरण कुमार ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में लेने के लिए प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के साथ जबरदस्त बोली लगाई. हालांकि, अंत में पंजाब की टीम ने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाते हुए अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
कौन हैं किरण कुमार ग्रांधी?
किरण कुमार ग्रांधी, दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह-मालिक हैं. वह जीएमआर ग्रुप के छोटे बेटे और जी एम राव के उत्तराधिकारी हैं. किरण कुमार ने कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई की है और 1999 से जीएमआर ग्रुप के बोर्ड में सक्रिय हैं.
उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में हैदराबाद, दिल्ली और इस्तांबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए सफल बोलियां शामिल हैं. किरण ने दिल्ली हवाई अड्डे पर टर्मिनल 3 का त्वरित निर्माण करवाने में भी अहम भूमिका निभाई.
This man made an entire franchise believe that Shreyas Iyer is worth 26.75 crores 🫡#ViratKohli𓃵 #INDvAUS #AUSvsIND #IPLAuction #IPLAuction2025 #TestCricket #ViratKohli #JaspritBumrah #siraj #IPLAuction2025 #IPLAuction2025 #IPL2025 pic.twitter.com/AI0iExbmjj
— FatBatman (@iam_FatBatman) November 24, 2024
सोशल मीडिया पर छाए किरण कुमार
किरण कुमार ग्रांधी की ऑक्शन रणनीति और श्रेयस अय्यर के लिए बोली लगाने का जुनून सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. फैन्स ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि वह एक सक्रिय और महत्वाकांक्षी टीम मालिक हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी खरीदारी
दिल्ली कैपिटल्स ने मार्की प्लेयर्स के पहले सेट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. टीम ने पहले से ही अक्षर पटेल (16.50 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) को रिटेन कर रखा है.