कौन हैं प्रतिका रावल?, ऑयरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर रच दिया इतिहास, 6 मैचों में ही हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
प्रतिका ने 129 गेंदों का सामना किया और 154 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 119.37 के स्ट्राइक रेट से 20 चौके और एक छक्का जड़ा. इसी के साथ वह भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज बन गईं.
आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर प्रतिका रावल ने धमाल मचा दिया. प्रतिका ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से 154 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में प्रतिका ने 129 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और 1 सिक्स भी लगाईं. प्रतिका की इस दमदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रचते हुए अपना सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा स्कोर खड़ा किया.
प्रतिका की इस शानदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना डाले. भारतीय क्रिकेट इतिहास में पुरुष टीम भी इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. बता दें कि प्रतिका ने इस पूरे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी शानदार खेल दिखाया है.
प्रतिका रावल ने रचा इतिहास
बता दें कि प्रतिका रावल और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की. प्रतिका रावल का वनडे में यह पहला शतक है. प्रतिका रावल ने महिला वनडे में एक खास विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह महिला वनडे क्रिकेट में पहले 6 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बैटर बन गईं हैं. रावल ने ऐसा कर इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शार्लोट एडवर्ड्स ने अपने वनडे करियर के पहले 6 पारी के बाद कुल 434 रन बनाने में सफल रहीं थी.
कौन हैं 24 साल की प्रतिका रावल
एक सितंबर 2000 को जन्मी प्रतिका दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. वह 2021 में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के दौरान सुर्खियों में आईं थीं. उन्होंने सात मैचों में 247 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 78.41 का रहा था. दाएं हाथ की महिला बल्लेबाज भारत के लिए बतौर ओपनर खेलती हैं. वह मनोविज्ञान की छात्रा हैं. वह जिस तरह से क्रिकेट के मैदान पर शीर्ष प्रदर्शन कर रही हैं, ठीक वैसे ही पढ़ाई में भी टॉपर रही हैं. उन्होंने दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉर्डन स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद दिल्ली के जीएसएस एंड मैरी कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
छोटी उम्र से खेलना शुरू किया क्रिकेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिका ने चार वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता प्रदीप रावल केबल टीवी का काम करते हैं. उनका अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में बड़ा योगदान रहा. उन्होंने बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए दिन रात मेहनत की. अब उनकी बेटी ने पिता का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है.
6 मैचों में ही किया बड़ा कारनामा
प्रतिका रावल को टीम इंडिया के लिए पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था. प्रतिका को भारत के लिए अब तक 6 वनडे मैचों खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 444 रन बनाए हैं. इस सीरीज में प्रतिका का बैक टू बैक तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का कारनामा किया. इन 6 मुकाबले में प्रतिका के नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है. बल्लेबाजी के अलावा प्रतिका पार्ट टाइमर बॉलर भी हैं और उन्होंने दो विकेट भी अपने नाम किए हैं.