कौन है Priyansh Arya? जिसे खरीदने के लिए Punjab Kings ने लगा दी पूरी जान
IPL 2025 auction: इस वक्त सब की निगाहें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं. सोमवार को पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर प्रियांश आर्या को 3.8 करोड़ रुपए में खरीद लिया. प्रियांश का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. ऐसे में पंजाब किंग्स के इस दांव ने उन्हें मालामाल बना दिया है. प्रियांश को हासिल करने के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी.
IPL 2025 auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सोमवार को पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्या को 3.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बेस प्राइस मात्र 30 लाख रुपये था, लेकिन उनकी दमदार प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ मचा दी.
प्रियांश आर्या ने दिल्ली प्रीमियर लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा. खासतौर पर दिल्ली टी-20 लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाने के कारनामे ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया.
बेस प्राइस से 12.66 गुना ज्यादा पर बिके
आईपीएल 2025 की नीलामी में प्रियांश आर्या को लेकर मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी जैसी बड़ी फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ लगी. आखिरकार, पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. प्रियांश का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.
दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन
दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए प्रियांश आर्या ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए. उन्होंने 50 गेंदों में 120 रन की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 10 चौके शामिल थे. आर्या ने केवल 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.
Priyansh Arya sold to Punjab Kings at 3.8cr. pic.twitter.com/9S8UzLobIP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड
2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रियांश आर्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए सात पारियों में 222 रन बनाए. उनका औसत 31.71 और स्ट्राइक रेट 166.91 था.